Menu
blogid : 4680 postid : 595506

गणेश आराधना करें अपनी राशि अनुसार…

ज्योतिष जिज्ञासा
ज्योतिष जिज्ञासा
  • 199 Posts
  • 36 Comments

जननायक, विघ्नहर्ता श्री गणेश सर्वप्रथम पूज्य हैं। श्री गणेश की स्तुति मात्र से भक्तों के समस्त कष्ट मिट जाते हैं। वैसे तो पूरे साल और खासकर हर बुधवार को श्री गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए किंतु श्री गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक राशि अनुसार गणेश आराधना करें अत्यंत फलदायक होता है।


मेष राशि के जातक भगवान गणेश को पूजा में रेशमी दुपट्टा चढ़ाएं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और परिवार में कलह मिटती है।

वृषभ राशि के जातकों को चाहिए कि वे श्री गणेश को पांच तरह के पांच लड्डुओं का भोग लगाएं। ऐसा करने से धन-धान्य व समस्त भौतिक सुख उपलब्ध होंगे।


मिथुन राशि के जातकों श्री गणेश प्रतिमा पर कच्चा दूध चढ़ाने से धन की कमी और कलह से मुक्ति मिलेगी।

कर्क राशि के जातक बीमारियों और व्याधियों से बचने के लिए गणेश उपासना में दूर्वा चढ़ाएं। ऐसा करने से सभी शारीरिक परेशानियां दूर होंगी।


सिंह राशि के जातक अगर मंदिर में स्फटिक की श्री गणेश प्रतिमा अर्पण करें। ऐसा करने से समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कन्या राशि के जातक श्री गणेश को कच्चा दूध और सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा करने से व्यापार, नौकरी में अड़चनें दूर होंगी। साथ ही पारिवारिक समस्या और तनाव दूर होंगे।


तुला राशि के जातक आम के पत्तों से गणेश पूजा करें। ऐसा करने से वे तथा परिजन रोगमुक्त हो जाएंगे।

वृश्चिक राशि के जातकों को समस्त कष्टों से छुटकारा पाने के लिए श्री गणेश को गुड़, चीनी और दही का भोग लगाना चाहिए।


धनु राशि के जातकों को भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। इससे घर में आर्थिक कष्ट मिटते हैं।

मकर राशि के जातक अगर तांबे के सिक्के काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं तो आशातीत धनलाभ होता है।


कुंभ राशि के जातकों को श्री गणेश जी को गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए, अगर कोई जातक संतान सुख चाहता है तो यह बेहद कारगर उपाय है।

मीन राशि के जातक नौकरी, व्यापार में लाभ पाने के लिए पीला रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को चढ़ाएं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh